धर्मशाला के समीप नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में Dhauladhar Paragliding Accuracy Pre-World Cup का शनिवार को आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ टेक ऑफ साइट पर हवन यज्ञ के साथ हुआ। उसके बाद पायलटों को हरी झंडी दिखाकर टेक ऑफ करवाया गया।
गौरतलब है कि 16 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता के लिए 13 देशों के 107 पायलटस ने पंजीकरण करवाया है।
विश्व के 13 देशों में से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में भारत सहित नेपाल, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, आयरलैंड, स्पेन मंगोलिया, सऊदी अरब, मेक्सिको और कजाकिस्तान के प्रतिभागी शामिल हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट पर एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था, जिसमें देश-विदेश के पायलटों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी।