दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट Walmart ने त्योहारी सीजन में भारतीय बाजार के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी भारत में पॉपुलर ब्रांड के फूड और स्नैक्स प्रॉडक्ट्स की सोर्सिंग को बढ़ाने जा रही है। इसमें ब्रिटानिया, बिकानो, वाहदम, जयंती मसालों और हाइफन के प्रोडक्ट्स शामिल हैं। ये सभी प्रॉडक्ट्स दिपावली से पहले अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके इस कदम से अमेरिकी ग्राहकों को पसंदीदा स्नैक्स और फूड प्रोडक्ट्स की विविध रेंज मिलेगी। इस पेशकश में प्रीमियम चाय, रेडी टू ईट और फ्रोजेन फूड प्रोडक्ट्स, पारंपरिक स्नैक्स, मसाले और फेस्टिवल पैक शामिल हैं।
वॉलमार्ट Walmart ने बताया कि ब्रिटानिया और बिकानो के प्रॉडक्ट्स इस दिवाली पर उपलब्ध होंगे, जबकि रीगल किचन और वाहदम जैसे ब्रांड के प्रॉडक्ट्स अमेरिका में ग्राहकों के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।
कंपनी ने मुताबिक जयंती स्पाइसेस और हाइफन फूड्स के प्रॉडक्ट्स भी वॉलमार्ट के ग्रेट वैल्यू ब्रांड लेबल में मौजूद हैं। वॉलमार्ट Walmart में सोर्सिंग की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट आंद्रिया अलब्राइट ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को खास और अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य साल 2027 तक भारत से निर्यात को 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है। वॉलमार्ट Walmart रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।