Fitch maintains India Credit Rating Stable with BBB Rating : वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत की साख को स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा है। इस तरह भारत की रेटिंग सबसे कम निवेश स्तर ‘बीबीबी’ पर बनी हुई है। ये अगस्त, 2006 के बाद की सबसे कम निवेश रेटिंग है।
फिच रेटिंग्स ने गुरुवार को जारी आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि भारत की सॉवरेन डेट रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा गया है। एजेंसी ने कहा कि भारत की रेटिंग उसके मजबूत मध्यम अवधि के विकास परिदृश्य पर आधारित है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की सकल घरलू उत्पाद (जीडीपी) हिस्सेदारी और इसकी ठोस बाह्य वित्त स्थिति सहित इसके क्रेडिट प्रोफाइल के संरचनात्मक पहलुओं में सुधार को बढ़ावा देना जारी रखेगा।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत के वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले देशों में से एक बने रहने का अनुमान है। फिच ने कहा कि में भारत की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी का अनुमान हैं, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 8.2 फीसदी से थोड़ा कम है। इसके साथ ही एजेंसी ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा जारीकर्ता चूक रेटिंग (एडीआर) को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा है।