UP State Tennis Championship में मंगलवार को सेमी फाइनल मैच खेले गये, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने नोएडा के प्रथम सांगवान को 6-3 से मात दी। वहीं प्रयागराज के हरीश खान ने गाजियाबाद के आरिव गुप्ता को 6-3 से हरा दिया।
मिनी स्टेडियम विजयंतखंड, गोमतीनगर में आयोजित उप्र स्टेट टेनिस चैंपियनशिप में ब्वाॅयज अंडर-10 के सेमीफाइनल राउंड में लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने नोएडा के प्रथम सांगवान को 6-3 से हरा दिया। पहले सांगवान ने बढ़त बनायी लेकिन आगे चलकर पिछड़ गये और अंत तक पिछड़े ही रह गये। वहीं लखनऊ के रुद्रांश पांडेय ने लखनऊ के ही आडविक को 6-1 से हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। वहीं महिला वर्ग अंडर-10 के सेमीफाइनल में लखनऊ की शुभी रंजन ने नोएडा के आलविया को 6-1 से मात देकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। लखनऊ की महिका गोयल ने लखनऊ की ही अन्वेषा सिंह को 6-3 से हराया।
पुरुष वर्ग अंडर-14 के सेमी फाइनल राउंड में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने लखनऊ के ही मो. आरिज को 6-0 से मात दी। वहीं कानपुर के सात्विक गुप्ता ने अर्नव श्रीवास्तव को 6-0 से हराया। अंडर-14 महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल मैच में आशी शमशेरी ने आद्या को 5-0 से हराया। लखनऊ की आदित्री सिंह ने आशी किरन को 5-2 से हरा दिया।
वहीं लखनऊ की नवन्या सिंह ने नोएडा की नैशा तनेजा को 5-2 से हरा दिया, जबकि लखनऊ की सौंदर्य ने ताशी किरन को 5-4 से मात दे दी।वहीं पुरुष अंडर-12 के सेमी फाइनल राउंड में लखनऊ के युवराज सिंह ने लखनऊ के ही आर्नव को 5-3 से मात दे दी। प्रयागराज हरीश खान ने गाजियाबाद के आरिव गुप्ता को 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली।