काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में मंगलवार से अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में पहला मैच वाणिज्य संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय के बीच, दूसरा मैच विज्ञान संस्थान और डीएवी कालेज के बीच में खेला गया।
पहले मैच में सामाजिक विज्ञान संकाय ने कॉमर्स फैकल्टी को जबरदस्त मात देते हुए 22-3 से हराया। वहीं, दूसरा मैच विज्ञान संस्थान और डीएवी के बीच खेला गया जिसमें विज्ञान संस्थान ने डीएवी कालेज को 21-7 के स्कोर से पराजित किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोविज्ञान विभाग, एमेरिटस प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के पूर्व महासचिव प्रो. ए.पी. सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रो. सिंह ने खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत देते हुए खेल को छात्रों के सर्वांगीण विकास की कुंजी भी बताई। इस अवसर पर प्रोफेसर बी.सी. कापड़ी (महासचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद) ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।