IPO Boom in Volatile Environment : शेयर बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री और पॉजिट्रॉन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ये दोनों आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अगस्त को खुले थे और 14 अगस्त को बंद हुए।
सनलाइट रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज ने 20.61 लाख शेयरों की बिक्री के लिए आईपीओ लॉन्च किया था। तीन दिन की अवधि में कंपनी को 54.04 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली। इस तरह सनलाइट रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 262.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ये कंपनी तांबे की छड़, तांबे के तार, तांबे की पट्टियां और तांबे के बार बनाती है। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने शेयरों के लिए 100 से लेकर 105 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था।
कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से मिली, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व पोर्शन में 585.5 गुना सब्सक्रिप्शन किया। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स में अपने कोटे की तुलना में 252.12 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन किया है। इस आईपीओ के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी नए प्लांट और मशीनरी लगाने, पहले से लिए गए कर्ज को चुकाने और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
इसी तरह पॉजिट्रॉन एनर्जी ने आईपीओ के जरिए 20.48 लाख शेयर को बिक्री के लिए रखा था। यह आईपीओ 385.88 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व शेयरों को 807.01 गुना सब्सक्राइब किया।
इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपने हिस्से के शेयरों को 352.19 गुना सब्सक्राइब किया। पॉजिट्रॉन एनर्जी ऑयल एंड गैस सेक्टर को टेक्निकल और मैनेजमेंट एडवाइजरी सर्विस उपलब्ध कराती है। कंपनी के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाएगा।
दोनों कंपनियां 16 अगस्त तक शेयरों का अलॉटमेंट कर देंगी और 19 अगस्त तक निवेशकों के डीमैट खाते में शेयरों को जमा कर दिया जाएगा। इन दोनों कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग 20 अगस्त से एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर शुरू की जाएगी।